Friday 3 September 2021

About INSPIRE Awards-MANAK

 

Click this here for Login

https://nlepc.nif.org.in/community/#/login 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक ‘Innovation in Science Pursuit for Inspired Research’ (INSPIRE) योजना है। INSPIRE Awards – MANAK (Million Minds Augmenting National Aspirations and Knowledge) का क्रियान्वयन नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (NIF) जो DST की एक स्वायत्त निकाय है, के द्वारा किया जा रहा है । DST का उद्देश्य 10-15 वर्ष के आयु वर्ग के कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों को प्रेरित करना है। योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित 1 लाख मूल विचारों / नवाचारों को बढ़ावा देना है । इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय द्वारा 15 अक्टूबर 2021 तक उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों/नवाचारों को अपलोड किया जा सकता है ।
 
 
 
यह योजना निम्न चरणों में संचालित की जा रही है:
  • क्षेत्रीय कार्यशालाओं, श्रव्य-दृश्य उपकरणों और साहित्य के माध्यम से देश भर में जिला, राज्य और स्कूल स्तर के पदाधिकारियों की जागरूकता और क्षमता निर्माण।
  • प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयों में किसी भी भारतीय भाषा में संबंधित आंतरिक नवाचार प्रतियोगिताओं का आयोजन और 4-5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों का नामांकन ई-एमआईएएस (इंस्पायर अवार्ड्स मानक योजना का ई-प्रबंधन) पोर्टल के माध्यम से करना होगा । विद्यालय ई-एमआईएएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते है । एनआईएफ द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की क्षमता वाले सर्वश्रेष्ठ 1,00,000 (एक लाख) विचारों की शॉर्टलिस्टिंग की जायेगी ।
  • शॉर्टलिसटेड विद्यार्थियों के बैंक खातों में 10,000 रुपये के इंस्पायर पुरस्कार का वितरण DBT के माध्यम से किया जाएगा ।
  • ‘राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिताओं (एसएलईपीसी)’ हेतु 10,000 सर्वश्रेष्ठ विचारों/नवाचारों का चयन किया जाना है जिसे ‘जिला स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (डीएलईपीसी)’ के माध्यम से जिला/राज्य प्राधिकरणों द्वारा किया जा सकता है।
  • ‘राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एसएलईपीसी)’ का आयोजन करा कर ‘राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एनएलईपीसी)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ 1,000 विचारों/नवप्रवर्तनों की शॉर्टलिस्टिंग किया जा सकता है । इस स्तर पर, एनआईएफ देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक और प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ समन्वय कर, प्रोटोटाइप के विकास के लिए विद्यार्थियों को परामर्श सहायता प्रदान करेगी।
  • विचारों/नवाचारों का चयन ‘नवीनता’, ‘सामाजिक प्रयोज्यता’, ‘पर्यावरण मित्रता’, ‘उपयोगकर्ता-मित्रता’ और ‘उपलब्ध समान प्रौद्योगिकियों पर तुलनात्मक लाभ’ के आधार पर किया जा सकता है।
  • ‘राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (एनएलईपीसी)’ में 1,000 सर्वश्रेष्ठ विचारों/ नवाचारों का प्रदर्शन और राष्ट्रीय पुरस्कारों और भविष्य की दिशा के लिए 60 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों की सूची बनायी जाएगी ।
  • एनआईएफ द्वारा 60 सर्वश्रेष्ठ विचारों/नवाचरों पर विचार ‘उत्पाद/प्रक्रिया विकास’ और ‘एनआईएफ/डीएसटी की अन्य योजनाओं के साथ उनके जुड़ाव’ को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है तथा उद्यमिता के वार्षिक उत्सव (फाइन) में उनका प्रदर्शन कराया जा सकता है ।

  Click this Image for Login


 


For Information Click here:https://www.inspireawards-dst.gov.in/

No comments:

Post a Comment

Thank you!
Your comment will be published after admin approval.